महापौर ने किया वार्ड 50 बोरसी भाठा का भ्रमण,समस्यों से हुए रूबरू,समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारी को निर्देश

दुर्ग।नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने मंगलवार को वार्ड क्रमांक 50 बोरसी भाठा के विभिन्न क्षेत्रों का एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे,देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,शशि साहू,हर्षिका जैन,सजान जोसफ,ज्ञानदास बंजारे, बानी सोनी,उपआयुक्त मोहेन्द्र साहू,सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उपअभियंता विनोद मांझी, विकास दमाहे शुभम गोइर,परमेश्वर एवं शेखऱ दुबे के साथ मिलकर क्षेत्र का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने बोरसी भाठा बस्ती का भ्रमण किया।उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।भ्रमण के दौरान महापौर ने देखा कि डेयरी के कारण मोहल्ले की नालियों में लगातार गोबर बहाया जा रहा है, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध के साथ साथ लोगो के घरों के सामने खाली प्लांटों में भर जा रहा है।जिससे आस-पास में रहने वालों को हो रही है परेशानी और नागरिकों को आने जाने में भारी असुविधा रही है। महापौर ने साफ कहा कि गली-मोहल्लों की नालियों में इस प्रकार गोबर बहाना डेयरी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ओर सभी डेयरी में नल कनेक्शन की जांच कर अवैध पाए जाने पर तत्काल काटने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि जितने भी बोरसी भाठा क्षेत्र में डेयरी है सभी को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जाए।निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया की मंदिर के पास सड़क क्षेत्र में दर्जनों कबाड़ गाड़ियो को देखकर सड़क क्षेत्र से हटवाने के निर्देश अतिक्रमण अधिकारी को दिए।उन्होंने कहा कि कार्रवाही के दौरान अधिकारियों के साथ वार्ड पार्षद व शिकायत कर्त्ता भी सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे,महापौर ने आज ही कार्रवाही कर आवगमन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने पुनाम कम्प्लेक्स क्षेत्र के गलियों में गंदगी व गोबर भराव के साथ खाली प्लाटों में जलभराव की स्थिति को देख महापौर ने सफाई अमले को पानी निकासी हेतु निर्देशित किया।समस्याओं के निवारण का दिया आश्वासन महापौर ने वार्ड में सड़कों की स्थिति, जलभराव और सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना है।