आरक्षक ने एसपी के नाम का इस्तेमाल कर करोड़ों की ठगी की, गिरफ्तार

आरक्षक ने एसपी के नाम का इस्तेमाल कर करोड़ों की ठगी की, गिरफ्तार

बलौदाबाजार।बलौदा बाजार पुलिस की स्पेशल टीम ने सनसनीखेज साइबर ठगी मामले का खुलासा करते हुए एक पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी हेमंत नायक पर ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का गंभीर आरोप है।जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक हेमंत नायक ने एसपी के नाम से फर्जी ईमेल आईडी तैयार कर रखी थी। इस पहचान का इस्तेमाल करते हुए वह बिल्डर्स और कारोबारियों के बैंक खातों की जानकारी जुटाकर पहले उन्हें फ्रिज करता था। इसके बाद खुद को एसपी बताकर खातों को अनफ्रिज करने के एवज में मोटी रकम वसूलता था। ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी ने कई म्यूल अकाउंट का भी इस्तेमाल किया, जिससे पैसों का ट्रैक छुपाया जा सके। मामला सामने आने पर बलौदा बाजार की स्पेशल टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सारंगढ़ से आरोपी हेमंत नायक को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उसके साथ इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। अनुमान है कि यह ठगी गिरोह काफी संगठित तरीके से काम कर रहा था। इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि जब कानून की रखवाली करने वाले ही कानून तोड़ने लगें, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है।