विधानसभा में विभाग ने दिया गलत जवाब विधायक देवेंद्र ने मंत्री से मांगा जवाब

विधानसभा में विभाग ने दिया गलत जवाब विधायक देवेंद्र ने मंत्री से मांगा जवाब

भिलाई। विधानसभा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सत्ता सरकार और नगरीय निकाय मंत्री को जमकर घेरा और विधानसभा में गलत जानकारी देने की बात को साबित किया। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा की सरकार जनता भ्रष्ट आचरण से काम कर रही है। 
विधानसभा में सदन को संबोधित ​करते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान एक सवाल उठाया गया था। जिन ठेकेदारों ने पूरा काम नहीं किया है। उनका पूरा भुगतान नहीं किया जाएगा। 60 प्रतिशत 70 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान नहीं किया जाना। क्या यह मंत्री जी ने कहा है ? लेकिन विभाग द्वारा इस सवाल का गलत जवाब दिया गया। विभाग ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत बात है। मंत्री जी ने ऐसा कोई भी कमिटमेंट नहीं किया है। जब मैं पटल पर इस विषय को रखने की बात की तो इसमें साफ हो गया कि मंत्री जी ने साफ -साफ विधानसभा में कहा था। 
विधायक देवेंद्र ने प्रमाणित करते हुए पूरे जोश और उत्साह से सदन में कहा कि खुद मंत्री जी ने सदन में सब के सामने कहा ​था कि जहां जल श्रोत नहीं होगा वहां ठेकेदारों की पेमेंट नहीं होगी। क्योंकि प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना के तहत जहां पर पानी का श्रोत नहीं है। वहां भी ठेकेदारों ने पाइप लाइन बिछा दिया है। नल लगवा दिए है। टंकी बना दी है। यह सरकार के जांच में ही सामने आई है और सिर्फ एक पर कार्रवाई की गई है। बांकी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। ये भाजपा सरकार पूरे भ्रष्ट आचरण के साथ ठेकेदारों से ले देकर जनता का पैसा लुटाया जा रहा है। यहां जल जीवन मिशन पूरी तरह से एक बड़ा फैलियर है, भाजपा सरकार का। ​जिन गांवों में जनता के घरों तक पानी पहुंचाया जाना चाहिए वहां पानी अबतक नहीं पहुंच पाया है। जिस समय में काम होना था, उस समय पर काम भी नहीं हो रहा है और कोई प्रोग्रेसिंग रिपोर्ट नहीं है।