श्रीमती नूपुर तिवारी को समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग की संभागीय मिडिया प्रभारी (समाचार प्रभाग) नियुक्त किया गया

दुर्ग।समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक पं.रामानुज तिवारी जी की अनुशंसा के आधार पर दुर्ग निवासी श्रीमती नूपुर तिवारी को समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम,खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद की संभागीय मिडिया प्रभारी (समाचार प्रभाग) नियुक्त किया जाता है.अपेक्षा है कि आप सभी सदैव संगठनात्मक नियमों का कर्मठ निष्ठा से पालन करते हुए ब्राह्मण समाज हित एवं समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के उद्देश्यों को पूर्ण करने में सहयोगी की भूमिका निभायेंगी नियुक्ति की अनंतानंत शुभकामनाएँ।