प्रधानमंत्री आवास योजना: तीन दिन में अधिकतम भुगतान के निर्देश, 100–120 हितग्राहियों को जल्द मिलेगी राशि
दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम निकाय के लिए स्वीकृत 814 आवासों हेतु शासन द्वारा 538 लाख रुपये की अपर लिमिट जारी की गई है।स्वीकृत 814 आवासों में से 541 आवासों के भुगतान प्रस्ताव राज्य शहरी विकास अभिकरण, रायपुर को भेजे जा चुके हैं। वर्तमान स्थिति में अब तक 141 आवासों का भुगतान किया जा चुका है, जबकि 826 आवासों का जियो टैगिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है।विगत दिनों नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई थी। बैठक में आयुक्त ने निर्देश दिए कि तीन दिवस के भीतर अधिक से अधिक हितग्राहियों को भुगतान सुनिश्चित किया जाए।आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देशों के पालन में अधिकारी एवं कर्मचारी तेजी से कार्य कर रहे हैं। लंबित मामलों में दस्तावेजों की कमियों को दूर कर वेरीफिकेशन पूर्ण किया जा रहा है, साथ ही SNA स्पर्श पोर्टल के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया जारी है।अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में लगभग 100 से 120 अतिरिक्त हितग्राहियों को आवास राशि का भुगतान किए जाने की संभावना है।