सर्पदंश पीड़िता को पीठ पर लादकर 5 किलोमीटर पैदल चली महिला, जशपुर से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

जशपुर/छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी विकास के दावे सफेद हाथी साबित हो रहा है। शासन प्रसाशन की दावों की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है, जहां सर्पदंश से पीड़ित महिला को दूसरी महिला ने पीठ पर लादकर 5 किलोमीटर की दूरी तय कर वाहन तक पहुंचाया।
इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित महिला को सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहाँ स्थिति गंभीर बनीं हुई है।
विकास के दावों की खुली पोल
दरअसल, बगीचा विकासखंड के दूरस्थ चुरीलकोना गांव की गुनिया बाई उम्र 37 वर्ष महिला ने सर्पदंश से पीड़ित महिला मुनीबाई को सड़क सुविधा की अभाव के चलते अपने पीठ पर लादकर पैदल ही चुरीलकोना से मरंगी तक कि 2 किलोमीटर का दूरी तय की। इसके बाद पीड़िता को निजी वाहन तक पहुंचाया। महिला के इस कदम ने सरकार की विकास की दावों की पोल खोलकर रख दी। पैदल 2 किलोमीटर की दूरी तय कर पीड़ित महिला को सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां महिला की हालात नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कई बार गांव के सरपंच सचिव को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक सड़क नही बन पाई है, जिससे इस तरह की समस्याओ का आए दिन सामना करना पड़ता है।