छात्राओं के सामने शराब के नशे में टीचर का हंगामा, गाली-गलौज करते हुए बोला- मुझे ईश्वर ने दिया है बोलने का अधिकार
रायगढ़/छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक टीचर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। उसने स्टूडेंट्स के सामने ही गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रिंसिपल ने उसे समझाने की कोशिश की, तो उसने कहा, “मुझे बोलने का कोई हक नहीं है, भगवान ने मुझे बोलने का हक दिया है।” इसके बाद स्टाफ ने डायल 112 को सूचना दी।
पुलिस स्कूल पहुंची और नशे में धुत टीचर को पकड़कर थाने ले गई। प्रिंसिपल ने लैलूंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नशे में धुत टीचर का नाम महेश राम सिदार है। महेश लैलूंगा ब्लॉक के लारीपाली गांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल में लेक्चरर (LB) के पद पर पोस्टेड है। टीचर महेश राम सिदार सुबह करीब 10:30 बजे नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। उसने अटेंडेंस रजिस्टर पर साइन किया और फिर चला गया।
स्टूडेंट्स को डांटा और गाली-गलौज की
इसके बाद महेश राम दोपहर करीब 2 बजे स्कूल लौटा। वह दूसरे टीचर की क्लास में घुस गया और बच्चों को डांटने लगा। यह पता चलने पर, वे तुरंत क्लास में पहुंचे और टीचर को जाने के लिए कहा। लेकिन, नशे में धुत महेश को गुस्सा आ गया। वह प्रिंसिपल और दूसरे स्टाफ से बहस करने लगा, उन्हें गालियां देने लगा और हंगामा करने लगा। उसे शांत करने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वह नहीं माना।
पुलिस रिपोर्ट
जब हंगामा बढ़ा, तो स्टाफ ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बताया। जानकारी मिलने पर डायल 112 की टीम स्कूल पहुंची और नशे में धुत टीचर महेश राम को ले गई। कुछ देर बाद, स्कूल प्रिंसिपल ने घटना की जानकारी एजुकेशन डिपार्टमेंट को दी और लालुंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि टीचर पहले भी स्कूल में हंगामा कर चुका है। पुलिस का कहना है कि वे शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।