जगदलपुर में चमत्कार: 9 महीने की बच्ची ने दांतों से मार डाला ज़हरीला करैत सांप

जगदलपुर में चमत्कार: 9 महीने की बच्ची ने दांतों से मार डाला ज़हरीला करैत सांप

जगदलपुर/ कहते हैं हिम्मत उम्र की मोहताज नहीं होती — और इसका जीता-जागता सबूत है मानवी कश्यप, महज़ 9 महीने की मासूम बच्ची, जिसने खेल-खेल में वो कारनामा कर दिया जिसे सुनकर बड़े-बड़े हैरान रह गए।

जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है l13 अगस्त को जब परिवार खेत में था और मां दीपिका तबीयत खराब होने की वजह से घर पर थीं, मानवी कमरे में खेल रही थी। अचानक दरवाजे के पीछे से एक ज़हरीला करैत सांप निकल आया। मासूम ने उसे खिलौना समझ लिया और अपने छोटे-छोटे दांतों से काटना शुरू कर दिया।

⚡ चंद ही पलों में सांप ने तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया।
⚡ बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही।
⚡ डॉक्टर्स ने 24 घंटे की निगरानी के बाद उसे स्वस्थ घोषित कर दिया।

*गांव की शान — “नन्ही शेरनी”*

यह नज़ारा देख पूरा गांव दंग रह गया। लोग अब मानवी को प्यार से “नन्ही शेरनी” बुला रहे हैं।
जिनके लिए करैत जैसे खतरनाक सांप का सामना करना भी मुश्किल है, वहां यह बच्ची मौत से खेल गई — और जीत भी गई l