प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 हेतु आवेदन आमंत्रित 31 जुलाई तक

दुर्ग/ भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास, मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई 2025 तक आवेदन लिये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को माननीय राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किया है।
भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों की असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है। मेधावी युवाओं को सम्मानित करने के लिए स्थापित यह पुरुस्कार छः श्रेणियों में दिया जाता है। 18 वर्ष से कम आयु के वे बच्चे जिन्होंने वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण, खेल, कला एवं संस्कृति तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता और उत्कृष्ट योगदान दिया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार अवार्ड हेतु योग्यता रखने वाले बच्चें अपना ऑनलाईन आवेदन पंजीयन हेतु आवेदन पत्र 31 जुलाई 2025 तक वेबसाईट https://awards.gov.in में किया जा सकता है तथा अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, पाँच बिल्डिंग परिसर, दुर्ग के दूरभाष नंबर 0788-2323704 में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।