दुर्ग : नागपंचमी पर नयापारा में भव्य अखाड़ा आयोजन

दुर्ग : नागपंचमी पर नयापारा में भव्य अखाड़ा आयोजन

दुर्ग। नागपंचमी के पावन अवसर पर जय बल भीम समिति, नयापारा द्वारा भव्य अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि शहर विधायक गजेन्द्र यादव उपस्थित हुए और अखाड़ा कलाकारों के अद्भुत और रोमांचक प्रदर्शन देखे और उनका उत्साहवर्धन किये। 
       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि अखाड़ा केवल एक खेल नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति और परंपरा का जीवंत उदाहरण है। यह हमारे सनातन संस्कृति के शौर्य, वीरता और अनुशासन का अद्भुत संगम है, जो युवा पीढ़ी को अनुशासित जीवन और आत्मबल की प्रेरणा देता है।
       नयापारा चौक पर आयोजित एक दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान प्रतिभाशाली अखाड़ा कलाकारों ने अपने अद्भुत और रोमांचक प्रदर्शन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों की भीड़ से तालियों की गड़गड़ाहट गूंजता रहा। कलाकारों ने पारंपरिक युद्ध कौशल सहित कई हैरतंगेज खेल का प्रदर्शित किये जिसे मोबाइल कैमरा में लोग कैप्चर करने होड़ लगी रही। पारंपरिक युद्ध कौशलों का जीवंत प्रदर्शन कार्यक्रम की मुख्य विशेषता रहा।
     विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की जय बल भीम समिति द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि लोक संस्कृति के संरक्षण और प्रसार की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में भी सामने आया। उन्होंने आयोजक समिति को इस आयोजन को हर वर्ष आयोजित करने आव्हान किये जिससे युवा पीढ़ी अनुशासन और कठिन अभ्यास से प्रेरित हो और लोक संस्कृति का संवर्धन हो सके।
    कार्यक्रम में पार्षद मनीष साहू, गोविन्द देवांगन, मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, रामसिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।