हत्या करने की नीयत से पिस्तौल से गोली चलाने वाले 1 वर्ष से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो आरोपी पूर्व से गिरफ्तार

दुर्ग lमामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओम प्रकाश राय पिता राम प्रकाश राय उम्र 55 वर्ष पता लक्ष्मी नगर शंकर पारा खदान लाइन सुपेला को दिनांक 25/04/2024 को आरोपी चंद्रभूषण सिंह, रोशन निषाद एवं रवि शंकर यादव तीनों मिलकर प्रार्थी ओमप्रकाश की पिस्टल से हत्या करने की नीयत से पिस्तौल से गोली चलाकर गंभीर चोट पहुंचाए थे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 492/2024 धारा 450,307,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना आरोपी चंद्रभूषण सिंह एवं रोशन सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था। आरोपी रविशंकर यादव के फरार होने से धारा 173(8) जा.फौ. के तहत अंतिम प्रतिवेदन माननीय न्यायालय पेश किया गया था। प्रकरण के फरार आरोपी रविशंकर यादव का लगातार पता तलाश जारी थी सूचना संकलन पर आरोपी रविशंकर यादव का केंद्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध होने की जानकारी मिलने पर आरोपी रविशंकर यादव को दिनांक 04/08/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।
नाम आरोपी:- रविशंकर यादव पिता स्व. श्री नंदकुमार यादव उम्र 37 वर्ष पता विवेकानंद नगर फेस 01 96/बी जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग हाल पता नालंदा स्कूल के पीछे जामुन