छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार : गजेंद्र यादव सहित तीन नेताओं को मिलेगा मंत्री पद

छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार : गजेंद्र यादव सहित तीन नेताओं को मिलेगा मंत्री पद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय हो गई है। बुधवार को साय कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल होंगे और शपथ लेंगे।सोमवार को पूरे दिन मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज रही। कहा जा रहा था कि मंगलवार को नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने दिन में राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। वहीं देर शाम अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साव और दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। हालांकि देर रात खबर आई कि कार्यक्रम फिलहाल टल गया है और बुधवार को शपथ ग्रहण होगा।भाजपा का शीर्ष नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल बनाने पर सहमत हो चुका है। ऐसे में कई नाम मंत्री पद की दौड़ में हैं। इनमें दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है। यादव समाज की बड़ी आबादी को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल और बिलासपुर से अमर अग्रवाल के नाम भी चर्चा में हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग से आरंग विधायक गुरु खुशवंत को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। रायपुर संभाग से इस समय सिर्फ मंत्री टंकराम वर्मा हैं। ऐसे में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए खुशवंत को मौका मिल सकता है। अब सबकी नजर बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण पर है, जब तीन नए चेहरे आधिकारिक तौर पर साय सरकार में शामिल होंगे