थाना नेवई पुलिस की कार्रवाई : न्यूट्रिशन कंपनियों के नाम पर 25 लाख की ठगी का आरोपी सलाखों के पीछे

दुर्ग /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अनिरूद्ध ताम्रकार निवासी जवाहर नगर दुर्ग के साथ आरोपी आकाश शर्मा निवासी जवाहर नगर दुर्ग के व्दारा प्रवंचना कर अधिक लाभ प्रदान करने का लालच देकर बेईमानीपूर्वक अपने एकाउंट में विभिन्न अवसर पर दिनाक 28.12.2021 से 05.09.2022 के बीच आरोपी आकाश शर्मा ने प्रार्थी द्वारा दिये रकम को अपने एकॉउट में प्राप्त कर न्यूट्रिशियन कंपनियों को राशि का भुगतान नहीं कर प्रार्थी से लगभग 25,52,886/- रूपये छलपूर्वक गबन करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया*। प्रकरण के आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 28.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना नेवई प्रभारी उपनिरीक्षक कमलसिंह सेंगर, प्र0आर0 हेमंत चंदेल, आर0 चंदन भास्कर का सराहनीय योगदान रहा ।