रामभक्तों से भरी ट्रेन को अयोध्या के लिए किया रवाना,पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दिखाई हरी झंडी

रामभक्तों से भरी ट्रेन को अयोध्या के लिए किया रवाना,पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दिखाई हरी झंडी

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना’ के तहत आज दुर्ग जिले से रामभक्तों का एक बड़ा जत्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। जय श्री राम नारों से गूंजता दुर्ग रेलवे स्टेशन से 185 श्रद्धालुओं को ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया।
      दुर्ग रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं से भरी स्पेशल ट्रेन को पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री  राजेश अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री  गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, महापौर श्रीमती अलका बाघमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अयोध्या यात्रा के लिए ट्रेन पहले राजनांदगांव से रवाना होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहंुची, जहां श्रद्धालुओं का स्वागत फूल मालाओं और गाजे-बाजे के साथ किया गया।  
       यात्रा के दौरान भोजन, आवास एवं अन्य सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। रवाना होते समय श्रद्धालुओं को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ की प्रतियां भी भेंट की गईं। इस अवसर पर कलेक्टर  अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत  बजरंग दुबे, नगर निगम दुर्ग आयुक्त सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी, डिप्टी कलेक्टर  हितेश पिस्दा एवं  उत्तम ध्रुव, जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व रेलवे विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।