खालसा स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह में महापौर अलका बाघमार ने किया शिक्षकों का सम्मान

दुर्ग/ शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को खालसा स्कूल में नगर निगम दुर्ग की महापौर अलका बाघमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
महापौर अलका बाघमार ने कहा कि शिक्षक केवल एक पेशा नहीं बल्कि पवित्र दायित्व है। गुरु ही हमारे जीवन के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और जीवन जीने की सही दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि उनका योगदान समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव है।
महापौर ने आगे कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार का मिलन ही किसी विद्यार्थी को पूर्ण व्यक्तित्व प्रदान करता है। शिक्षक छात्रों के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और जब विद्यार्थी संस्कारवान बनते हैं, तभी समाज और देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है।
इस अवसर पर एनआईसी सदस्य शेखर चंद्राकर, रंजीता पाटिल अरविंदर खुराना सहित विद्यालय के प्राचार्य, पार्षद, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं। कार्यक्रम का समापन शिक्षकों को सम्मानित करने और उनके योगदान को सराहने के साथ हुआ।