पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजा गया नोटिस, कांग्रेस नेताओं में मची खलबली

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजा गया नोटिस, कांग्रेस नेताओं में मची खलबली

रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टैक्स पटाने का नोटिस जारी किया गया है। जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं में खलबली मच गई है। कांग्रेस का कहना है कि भूपेश बघेल ‘पाटन सदन’ पौने दो साल पहले छोड़ चुके हैं।

वहां का नोटिस भेजना सरकार का पूर्वाग्रह है। शासकीय आवास में संपत्ति कर नहीं लगता फिर यह नोटिस क्यों ? हालाकि नोटिस मिलने के बाद भूपेश बघेल ने पाटन सदन का 7258 रुपए पटा दिया है।

बता दें कि पाटन सदन अब कुनकुरी सदन के नाम से जाना जाता है। मिली जानकारी के अनुसार यह संपत्ति कर नहीं है, बलिक भवन का जलकर, समेकित कर और यूजर चार्ज है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे संपत्ति कर भेजा गया है, जिसे मैंने पटा भी दिया है।