राज्यपाल रमेन डेका कल भिलाई आएंगे, यूनिवर्सिटी कार्यक्रम व ड्रोन क्लब का करेंगे उद्घाटन

दुर्ग / छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका भिलाई आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल रमेन डेका 13 सितंबर 2025, शनिवार को पूर्वान्ह 10.00 बजे राजभवन रायपुर से ब्लॉक पोर्च, रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भिलाई दुर्ग के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 10.45 बजे यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और यहां आयोजित नवप्रवेशी छात्रों के प्रथम प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यपाल डेका यहां पर विश्वविद्यालय के ड्रोन क्लब का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् राज्यपाल रमेन डेका अपरान्ह 12.10 बजे अनिल शर्मा के निवास, जेएस हाइट्स, धमधा रोड, ग्राम-खपरी, दुर्ग के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 12.25 बजे अनिल शर्मा के निवास पहुंचेंगे। राज्यपाल डेका अपरान्ह 01.15 बजे सड़क मार्ग द्वारा राजभवन रायपुर के लिए रवाना होंगे।