स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव 13 से 17 सितंबर तक दिल्ली सहित अन्य राज्यों के प्रवास पर

दुर्ग। प्रदेश के शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव 13 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक विभिन्न राज्यों के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे दिल्ली, पटना और अहमदाबाद में विभिन्न शासकीय एवं विभागीय बैठकों में शामिल होंगे।
प्रवास की अवधि में मंत्री गजेंद्र यादव आम जनमानस से मुलाकात नहीं कर पाएंगे जिसके लिए उन्होंने खेद जताया है।