कोर्ट परिसर से दुष्कर्म का आरोपी फरार, ट्रेन पकड़कर पहुंचा गांव, छिपने से पहले पुलिस ने दबोचा
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ कोर्ट परिसर से फरार हुए दुष्कर्म के आरोपी गुलशन मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस को चमका देकर फरार हो गया था. लगभग 1 हफ्ते तक तलाशी के बाद आरोपी को भस्कुरा गांव पहुंचने से पहले दबोचा लिया गया हैlजानकारी के मुताबिक, दुष्कर्म के मामले में गौरेला पुलिस ने गुलशन मांझी को बीएनएस की धारा 64 के तहत गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करने लाया गया था. इस दौरान उसके साथ दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन आरोपी ने दोनों को चकमा देकर कोर्ट परिसर की दीवार फांदकर भाग निकला. फरारी के बाद दुष्कर्म का आरोपी गुलशन मांझी जंगल-जंगल छिपता रहा और रीवा (मध्यप्रदेश) जाने वाली ट्रेन के जरिए वेंकटनगर पहुंचा. यहां स्टेशन में उतरकर वह पैदल अपने परिवार से मिलने भस्कुरा गांव जा रहा था. इसी दौरान तलाश में जुटी गौरेला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.