इस्पात नगरी में होगा हुजूर उदित मुनि नाम साहेब का आगमन, भव्य तैयारियां पूरी

इस्पात नगरी में होगा हुजूर उदित मुनि नाम साहेब का आगमन, भव्य तैयारियां पूरी

       नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहेब

भिलाई।21 सितम्बर रविवार को कबीर धर्मदास वंशावली मिशन (केडीवी) के तत्वावधान में कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा से नवोदित वंशाचार्य पंथ श्री हुजूर उदितमुनि नाम साहेब का इस्पात नगरी भिलाई में भव्य स्वागत किया जाएगा।

 कार्यक्रम स्थल – आईटीआई मैदान, केनाल रोड, पावरहाउस, भिलाई
 मुख्य आकर्षण – प्रवचन एवं सत्संग
 तत्पश्चात् – भेंट-बंदगी
 प्रदेशभर से संत-महंत, कबीर अनुयाई एवं श्रद्धालु होंगे शामिल

कार्यक्रम को लेकर स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति की संभावना है।