वार्ड 41 केलाबाड़ी में ‘मन की बात’ सुनने के साथ किया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प


दुर्ग /देश के यस्वशी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी मन की बात 127 वां एपिसोड का कार्यक्रम करारीडीह बोरसी मंडल दुर्ग 64 में वार्ड 41 केलाबाड़ी दुर्ग मुस्लिम संस्कृतिक भवन के पास में रखा गया था एवं वृक्षा रोपण गुलमोहर हेड्स गार्डन में कार्यक्रम किया गया, जिसमें में मुख्य रूप से यशस्वी दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक , बोरसी मंडल मंडल अध्यक्ष कौशल साहू , डॉ भूपेंद्र साहू, महामंत्री बोरसी मंडल, दुष्यंत साहू जी, राहुल पंडित जिला कार्यालय सहमंत्री मन की बात के प्रभारी इकराम कुरैशी(बूथ अध्यक्ष), इकबाल सिद्दीकी (बुथ अध्यक्ष) के उपस्थिति में कार्यकर्ता एवम आम जनमानस के बीच सुना गया ,कार्यकम में मुख्यरूप से कारण राजपूत , राहुल यादव , श्रीमती अंजना बेहेरे , दिनेश यादव , श प्रांजल भारद्वाज महामंत्री, छाया पार्षद मातिम शेख जीl, जैद शेख ज, अमित सिंगाड़े , सुमित, आबिद, सरफराज खान आदि उपास्थि थे।