मेरा पैसा वापस करो…तीन बोरा गेहूं बेचकर आया था मैच देखने, चौथा टी20 रद्द होने पर गुस्से में फैंस

मेरा पैसा वापस करो…तीन बोरा गेहूं बेचकर आया था मैच देखने, चौथा टी20 रद्द होने पर गुस्से में फैंस

ई दिल्ली/ चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से रद्द होने के बाद फैंस गुस्से में हैं. एक फैन ने कहा कि उसने मैच को देखने के लिए तीन बोरे गेहूं बेचे थे. वह बहुत मुश्किल से स्टेडियम पहुंचा था लेकिन यहां उसे मायूसी हाथ लगी.

उसने मुकाबला रद्द होने के बाद स्टेडियम के बाहर चिल्लाते हुए कहा कि उसके टिकट के पैसे वापस किए जाएं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खराब दृश्यता के कारण रद्द कर दिया गया. घने कोहरे की परत ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया जिससे सर्दियों के महीनों में उत्तरी भारत में मुकाबले कराने के बीसीसीआई के कार्यक्रम पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम से बाहर निकलते हुए फैंस अपना रोष प्रकट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें साढ़े तीन घंटे तक बिठाए रखा.मैदान का मुयाना करने के नाम पर आधे आधे घंटे मैच के टाइम को बढ़ाया जा रहा था ताकि समय को कैसे भी काटा जाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए नवंबर और दिसंबर के दौरान न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता को आयोजन स्थल के तौर पर चुना गया था.

एक्यूआई 400 से ऊपर खतरनाक स्तर में रहा
यह वह समय होता है जब लखनऊ, न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे मेजबान शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है. चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय आधिकारिक तौर पर ‘अत्यधिक कोहरे’ के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया लेकिन सच्चाई यह थी कि प्रदूषण और कोहरे की एक मोटी चादर ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया था जिससे दृश्यता बहुत कम हो गई थी. बुधवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांत (एक्यूआई) 400 से ऊपर खतरनाक स्तर में रहा जिससे खिलाड़ियों के कल्याण के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

बहुत पहले ही ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे खिलाड़ी
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मैच से पहले भारतीय टीम के वार्म-अप के दौरान प्रदूषण से बचने के लिए सर्जिकल मास्क पहने देखा गया. शाम सात बजे शुरू होने वाला मैच आखिरकार छठे निरीक्षण के बाद रात साढ़े नौ बजे रद्द कर दिया गया. हालांकि यह एक औपचारिकता से ज्यादा कुछ नहीं था क्योंकि वहां मौजूद सभी लोग जानते थे कि रात बढ़ने के साथ दृश्यता और खराब होती जाएगी. खिलाड़ियों ने शाम साढे़ सात बजे तक अपना वार्म-अप सत्र खत्म कर दिया था और ड्रेसिंग रूम में लौट गए थे. ठंड का सामना करते हुए रात नौ बजे तक दर्शकों की भीड़ भी कम होने लगी थी.

अंतिम टी20 मैच अहमदाबाद में शुक्रवार को खेली जाएगी
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के राजीव शुक्ला निरीक्षण के दौरान मैदान पर आए लेकिन मैच अधिकारियों से बात करने के बाद उनकी भावभंगिमा से निराशा साफ झलक रही थी. कोई रिजर्व दिन नहीं होने के कारण दोनों टीमें अब शुक्रवार को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए अहमदाबाद जाएंगी.