छत्तीसगढ़ में नकली और अवमानक दवाओं का बड़ा खुलासा, FDA ने किया जब्त और अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में नकली और अवमानक दवाओं का बड़ा खुलासा, FDA ने किया जब्त और अलर्ट जारी

रायपुर /छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नकली और मानकहीन दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग को सूचना मिली थी कि रायपुर के गोगांव स्थित नागपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट में दवाओं का एक संदिग्ध पार्सल काफी समय से पड़ा है, जिसे कोई लेने नहीं आ रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर वहां छापा मारा.निरीक्षण के दौरान यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इंदौर से भेजे गए पार्सल के बिल में जिन दवाओं का जिक्र था, हकीकत में वे वहां मौजूद ही नहीं थीं. उनके स्थान पर तीन अलग प्रकार की दवाएं पाई गईं. अधिकारियों ने तुरंत इन दवाओं के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिए कालीबाड़ी स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिया और शेष स्टॉक को जब्त कर लिया. 16 दिसंबर 2025 को आई जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि बरामद की गई दवाएं पूरी तरह से नकली और अवमानक (Spurious/Not of Standard Quality) हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ये दवाएं हिमाचल प्रदेश की ‘जी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड’ व ‘जी.सी हेल्थ केयर’ और चेन्नई की ‘लार आक्स फार्मास्युटिकल्स’ के नाम से बनाई गई थीं.  इस खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ प्रशासन ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) और राज्य के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग अब इस गिरोह के नेटवर्क, दवाओं के वास्तविक स्रोत और आपूर्ति श्रृंखला की सघन जांच कर रहा है. प्रशासन ने आम जनता, दवा विक्रेताओं और ट्रांसपोर्ट एजेंसियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी विभाग के हेल्पलाइन नंबर +91 9340597097 पर दें और दवाएं केवल लाइसेंस प्राप्त विश्वसनीय स्रोतों से ही खरीदेंl