शादी समारोह में चाकूबाजी, शराब के नशे में सगे भाइयों के बीच विवाद, एक गंभीर रूप से घायल

शादी समारोह में चाकूबाजी, शराब के नशे में सगे भाइयों के बीच विवाद, एक गंभीर रूप से घायल

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोची मोहल्ला में आयोजित एक विवाह समारोह के दौरान शराब के नशे में हुए आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना दिनांक (कल) रात्रि लगभग 09:30 बजे की है। विवाह समारोह के दौरान शराब के नशे में दो सगे भाइयों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गंभीर झगड़े में बदल गई। विवाद के दौरान छोटे भाई अजय कोलते ने बड़े भाई विजय कोलते के पेट में चाकू से वार कर दिया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घायल विजय कोलते को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है तथा वह डॉक्टरों की सतत निगरानी में है।सूचना मिलने पर छावनी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी अजय कोलते को मौके से हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।