दुर्ग : डायनासोर चौक का नाम बदलेगा, स्व. हेमचंद यादव चौक के निर्माण को एमआईसी की स्वीकृति

दुर्ग : डायनासोर चौक का नाम बदलेगा, स्व. हेमचंद यादव चौक के निर्माण को एमआईसी की स्वीकृति

दुर्ग/नगर पालिक निगम दुर्ग की मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की महत्वपूर्ण बैठक महापौर श्रीमती अलका बाघमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त सुमित अग्रवाल सहित सभी एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक के दौरान शहर के विकास से जुड़े कई अहम एजेंडों पर विस्तार से चर्चा कर महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

 पेवर ब्लॉक कार्यों की गुणवत्ता पर सख्ती
महापौर अलका बाघमार ने सभी पेवर ब्लॉक निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच करने के सख्त निर्देश दिए।त्रुटिवश वार्ड 19 जवाहर नगर में नाला तक किए जा रहे पेवर ब्लॉक कार्य को वार्ड 18 में स्थानांतरित कर कार्य कराने की स्वीकृति दी गई।

उताई टेम्पो स्टैंड होगा स्व. हेमचंद यादव चौक
मेधगंगा ग्रुप द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए उताई टेम्पो स्टैंड एवं सौंदर्यीकरण कार्य को हरी झंडी दी गई।


अब डायनासोर चौक का नाम बदलकर स्व. हेमचंद यादव चौक किया जाएगा, जहां 12 फीट ऊँची प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा।प्रतिमा निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव की पूरी जिम्मेदारी मेधगंगा ग्रुप की रहेगी।

 अन्य प्रमुख विकास कार्यों को मिली मंजूरी
अधोसंरचना मद अंतर्गत सिकोला भाठा नाला निर्माण कार्य,कामकाजी महिला छात्रावास के रिनोवेशन कार्य को स्वीकृति,न्यू आदर्श नगर के पेवर ब्लॉक कार्य का स्थल परिवर्तन कर वार्ड 52 शीतला मंदिर के पास, मयूरी हाइट्स व फॉर्च्यून टॉवर के समीप बोरसी क्षेत्र में कार्य कराने की मंजूरी

 भूमि आबंटन व विज्ञापन शुल्क में वृद्धि
निगम की रिक्त भूमि के अस्थायी व्यावसायिक आबंटन हेतु मासिक दर 15 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति वर्गफुट की गई।
निजी भवनों, सार्वजनिक स्थलों व सड़कों पर एलईडी विज्ञापन डिस्प्ले बोर्ड लगाने का शुल्क 825 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति वर्गफुट वार्षिक किया गया।

 बैठक में उपस्थित
एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, काशीराम कोसरे, शिव नायक,मनीष साहू, लीलाधर पाल, शशि साहू, नीलेश अग्रवाल,उपायुक्त मोहेन्द्र साहू,
अभियंता अधिकारी विनीता वर्मा, प्रकाशचंद थावनी, आर.के. जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।