दुर्ग : आदित्य नगर में स्वास्थ्य शिविर, 100 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क परीक्षण व मार्गदर्शन
दुर्ग/ आदित्य नगर वार्ड 20 स्थित दुगेश्वर शिव मंदिर परिसर में नीलू महिला स्वसहायता समूह एवं ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ना तथा बीमारियों के प्रारंभिक निदान के लिए जागरूक करना था।
शिविर में नगर के दंत चिकित्सक डॉ. अभिषेक खरे एवं डॉ. निकिता खरे द्वारा दंत रोगों से पीड़ित 40 मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉक्टरों ने मरीजों को नियमित दंत-स्वच्छता, समय-समय पर परीक्षण और आवश्यक उपचार के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन भी दिया।
नेत्र परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग के पूर्व नेत्र सहायक अधिकारी अरुण सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। उनकी टीम ने 60 लोगों की आंखों की जांच की, जिनमें से 3 मरीज दृष्टि-दोष से पीड़ित पाए गए। इन मरीजों को आगे की जांच और उपचार के लिए आवश्यक सलाह और प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई।शिविर में आने वाले नागरिकों के लिए निःशुल्क परामर्श, जांच, दवाइयों की प्राथमिक सुविधा तथा बीमारियों की रोकथाम से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजकों ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से सामान्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और कई गंभीर रोगों का समय रहते पता चल जाता है।प्रायोजित इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में समूह की अध्यक्ष श्रीमती नीलू सिंह, संजय सिंह, के.एस. ओझा, बी.एन. झा, कृष्ण दत्त त्रिपाठी, अमर सिंह, ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम ठाकुर तथा सचिव दिलीप ठाकुर की उल्लेखनीय भूमिका रही। उपस्थित नागरिकों ने ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग भी की।