लोहे का चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार, हथियार व बाइक जब्त

लोहे का चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार, हथियार व बाइक जब्त

दुर्ग /दिनांक 28.12.2029 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति दुर्ग से जालबांधा रोड ग्राम बिरेझर चौक चौकी लिटिया सेमरिया थाना बोरी जिला दुर्ग के पास रोड किनारे अपना मोटर सायकल खड़ा कर अपने हाथ में लोहे का चाकू जैसा धारदार हथियार रखकर उपर की ओर लहराते हुए चिल्ला चिल्ला कर रास्ता में आने जाने वालें लोगों का को डरा धमका रहे हैं।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर पूछताछ करने पर  अपना नाम  चुरामन वर्मा ऊर्फ मनी उम्र 22 साल साकिन ग्राम दिलीपपुर थाना व जिला केसीजी एवं  अजय गायकवाड ऊर्फ ढोकू  उम्र 21 साल ग्राम दिलीपपुर थाना व जिला केसीजी बताये। आरोपियों के कब्जे से दो लोहे का चाकू एवं मोटर साइकिल विधिवत्त बरामद कर थाना बोरी (चौकी लिटिया सेमरिया) के अपराध क्रमांक 155/25 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट, 3(5) BNS में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है ।

 उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक संतु राम ठाकुर, आरक्षक शोभित सिन्हा, मुकेश निषाद चौकी लिटिया सेमरिया की उल्लेखनीय भूमिका रही ‌।
 
 गिरफ्तार आरोपी
1. चुरामन वर्मा उर्फ मनी  उम्र 22 साल 
2. अजय गायकवाड उर्फ ढोकु  उम्र 21 साल सकीना ग्राम दिलीपपुर  थाना व जिला खैरागढ़