“श्रीराम कथा जीवन को सही मार्ग दिखाती है” — सुरडूंग राम कथा में बोले विधायक ललित चंद्राकर

“श्रीराम कथा जीवन को सही मार्ग दिखाती है” — सुरडूंग राम कथा में बोले विधायक ललित चंद्राकर


दुर्ग /जामुल–सुरडूंग (शिवपुरी स्टेडियम) में आयोजित श्रीमद् वाल्मीकीय रामायण एवं श्रीराम कथा कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी ने शामिल हुआ। इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या (उत्तर प्रदेश) से पधारे पूज्य श्री स्वामी डॉ. राघवाचार्य जी महाराज को सादर प्रणाम कर व्यासपीठ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों के खुशहाली की कामना की।कार्यक्रम के दौरान संध्या आरती में सहभागिता कर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा पूज्य महाराज जी के श्रीमुख से प्रवाहित श्रीराम कथा का श्रद्धापूर्वक श्रवण किया। श्रीराम के आदर्श जीवन, मर्यादा, सेवा और धर्म के संदेशों ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। यह पावन आयोजन समाज में संस्कार, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि श्रीराम कथा हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों और मूल्यों को अपनाकर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं और समाज में सुख-शांति की स्थापना कर सकते हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।