दुर्ग पुलिस की अपील: भर्ती के नाम पर किसी भी प्रलोभन व दलालों से रहें सतर्क

दुर्ग पुलिस की अपील: भर्ती के नाम पर किसी भी प्रलोभन व दलालों से रहें सतर्क

दुर्ग / सूबेदार / उप निरीक्षक / प्लाटून कमाण्डर चयन परीक्षा 2024 की भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 06.01.2026 से 10.02.2026 तक किया जाना प्रस्तावित है।
दुर्ग पुलिस अभ्यार्थियों से अपील करती है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार के लालच में न आएं तथा न ही किसी भी व्यक्ति, दलाल या असामाजिक तत्वों के प्रलोभन में फँसें।
नौकरी के लिए रकम देना एवं लेना दोनों ही कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। अतः इससे पूर्णतः बचें।
भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता का पालन किया जाता है।
भर्ती के नाम पर किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं।
यदि किसी भी अभ्यर्थी को इस संबंध में कोई संदिग्ध जानकारी प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तत्काल निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर अनिवार्य रूप से दें—
मोबाइल नंबर:
???? 9479192003 (ASP सिटी)
???? 9479192004 (ASP रूरल)
???? 9479192006 (CSP दुर्ग)