कड़कती ठंड में रातभर चला काम, वाल्व बदलने से आज भी बाधित रहेगी जल आपूर्ति
दुर्ग/नगर निगम के जल गृह विभाग द्वारा 24 एम एल डी फिल्टर प्लांट से संबंधित 6 सौ एम एम डाया राइजिंग लाइन जो की मालवीय नगर कॉम्प्लेक्स के पास लंबे समय से 2 अलग अलग जगह लिकेज थे उनके स्थान पर नया बटर फ्लाई वाल्व लगाने कार्य कल सोमवार से जारी था जो रात भर कार्य चलने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है बेहद कड़कती ठंड में भी कर्मी कार्य पर लगे रहे जिसके चलते एक वाल्व लगाने का कार्य आज सुबह पूरे हुए है किंतु वही समीप मालवीय नगर से स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग किनारे स्थित वाल बदलने का कार्य उसके पश्चात शुरू हुआ जो शाम तक कंप्लीट होंगे इस वजह से आज मंगलवार के शाम वाली पॉली का भी नल खुलने की संभावना कम है अत: अब कल 7 जनवरी बुधवार को सुबह ही सभी जगह नार्मल सप्लाई होंगे।नगर निगम के जल गृह विभाग द्वारा उक्त वाल बदलने का कार्य पूरी तैयारी के साथ सोमवार सुबह से प्रारंभ किया है किंतु मौके पर लगातार पाईप लाइन से पानी रिसने व उनके कटिंग व वेल्डिंग के दौरान सुखाने की वजह से कार्य में अधिक समय लगा है इस दौरान वाल्व बदलने के कार्य का निरीक्षण करने गत शाम को महापौर श्रीमती अल्का बाघमार जल गृह प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन के साथ स्वयं मौके पर पहुंची थी और अधिकारियो को काम की गति बढ़ाने के निर्देश दिए जिसके बाद कार्य में लगे कर्मचारी ठंड में रात भर कार्य में लगे रहे किंतु कार्य की अधिकता में समय लग रहा है लेकिन कार्य कंप्लीट होने के बाद अनेक वार्डो में पानी सप्लाई में सुधार होने की संभावना है।