शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुआबांधा के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुआबांधा के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

दुर्ग/आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रुआबांधा, भिलाई में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए इस अवसर पर मेधावी एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य, निरंतर प्रगति एवं सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति प्रदान किए।
अपने संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि सफल जीवन का मार्ग है। सामाजिक विकास का मूलमंत्र शिक्षा है। चाहे जीवन जीने की कला हो, व्यापार, कृषि या कोई अन्य क्षेत्र — प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आप लोग खूब मेहनत करो अच्छा लगन और मेहनत से पढ़ाई करो और अपने मां बाप का नाम और क्षेत्र का नाम रौशन करो। 
श्री चंद्राकर ने आगे कहा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मूलमंत्र है — सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। उनके मार्गदर्शन में हमारी सरकार पिछले 22 महीनों से सभी वर्गों के कल्याण के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है। हमने अन्नदाताओं के हित में कृषक उन्नति योजना, पक्का मकान देने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना, माताओं और बहनों को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना, तथा दूरस्थ अंचलों के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शिक्षक युक्तियुक्तकरण जैसे कदम उठाए हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू , शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष  वेदप्रकाश, विधायक प्रतिनिधि  गोविंद राम साहू महामंत्री  दशरथ साहू जी, राकेश त्रिपाठी,  जग्गु यादव  प्रमोद जैन   राजकुमार जैन करुणा यादव विनोद खैरवार,  विष्णुदत्त शर्मा जी, श्री प्यारे यादव   जयकुमार कौशल प्रेमचंद साहू . माली, डॉ. एस. के. शर्मा  विकास कुलश्रेष्ठ , प्राचार्य  दीप्ती गुप्ता , व्याख्याता  कल्पना डाके जी,  संस्कृति शुक्ला रोहित साहू जी, श्री दिनेश बघेले,  किरणपाल पाण्डेय , भारती साहू शशि बघेले  विजयलक्ष्मी सेन  सुशील कुमार मिश्रा एवं श्री पी. विक्रम सिंह  सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।