जापानी कला पारखी ने सराहा विशेष बच्चों की पेंटिंग को

जापानी कला पारखी ने सराहा विशेष बच्चों की पेंटिंग को

भिलाई। सामाजिक संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की पहल पर पिछले दिनों विशेष बच्चों के लिए आयोजित ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता के चयनित चित्रों की दो दिवसीय प्रदर्शनी सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में  5 और 6 जनवरी को लगाई गई। प्रदर्शनी के दूसरे दिन तोषिहिरो फुजिवारा, चेयरमैन (एफएसएनएल एवं कोनोइके ग्रुप) ने गैलरी का भ्रमण किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को बड़े ध्यान से देखा तथा उनकी रचनात्मकता और प्रतिभा की सराहना की। उनकी उपस्थिति और प्रेरणादायक संदेश ने युवा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और प्रदर्शनी को विशेष गरिमा प्रदान की। इसी अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित  सेवानिवृत्त आईएएस आर. सी. सिन्हा ने भी बच्चों की पेंटिंग की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में जीई फाउंडेशन की ओर से प्रदीप पिल्लई, सुभागा सुरेश, ज्योति पिल्लै, गायत्री गोस्वामी, स्वाति पंडवार, स्वाति बारीक, मोनिका सिंह, सोनम सागर, नीलकमल सोनी, जावेद, तारिक खान, श्रेयस कुमार, प्रकाश देशमुख ,अजीत सिंह एवं सूर्या की गरिमामयी उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि गोल्डन एम्पथी फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है जो क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के कल्याण, सशक्तिकरण एवं सर्वांगीण विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। फाउंडेशन की ओर से पिछले माह भिलाई निवास के सामने स्थित मैदान में विशेष बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। इसी दौरान इन बच्चों को ड्राइंग एवं पेंटिंग करने भी सुविधा दी गई थी। वहां के चयनित चित्रों की प्रदर्शनी यहां तीन दिन तक लगाए गए। जिसे यहां पहुंचने वाले कला प्रेमियों ने भरपूर सराहा।