अवैध हथियार और नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शीतलापारा हथखोज में सर्च ऑपरेशन
दुर्ग/ दिनांक 14.01.2026 को दुर्ग पुलिस व्दारा अभियान के तहत जिला में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शीतलापारा हथखोज में बस्तियों व रेलवे पटरियों के किनारे में लुक छिप कर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, अवैध हथियार व नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग हेतु, छावनी अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के नेतृत्व में पुरानी भिलाई थाना क्षेत्रांतर्गत शीतलापारा हथखोज के पीछे स्थित बस्ती में लुक छिप कर रहने वाले व रेलवे पटरियों के किनारे रहवासियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों, अवैध हथियार व नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध 50 से अधिक अधिकारी/कर्मचारी का बल लगाकर चेकिंग की गई l
अभियान के तहत शीतलापारा हथखोज के लगभग 100 मकानों की तलाशी ली गई तथा उनमें निवास करने वाले लोगो के पहचान पत्रों की चेकिंग की गई। कार्यवाही के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट प्राप्त कर सर्च स्लिप तैयार किए गए जिनका नेफ़िस के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा। अभियान कार्यवाही के दौरान बस्ती में खड़ी लगभग 50 वाहनों को सशक्त ऐप माध्यम से चेक किया गया। उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी l