शिवनाथ नदी में आत्महत्या की दो कोशिशें नाकाम, पुलिस व लोगों की सतर्कता से बची दो युवतियों की जान
दुर्ग/ 13 जनवरी को दुर्ग जिले में आत्महत्या के इरादे से दो अलग-अलग समय पर दो युवतियां शिवनाथ नदी किनारे पहुंचीं, मगर स्थानीय लोगों, गोताखोरों और पुलिस की सतर्कता से दोनों की जान बचा ली गई।
पहली घटना दोपहर की बताई जा रही है। अचानक एक युवती शिवनाथ नदी में कूद गई। नदी तट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यह दृश्य देख तुरंत शोर मचाया। मौके पर तैनात गोताखोरों को सूचना दी गई, जिन्होंने बिना देर किए नदी में उतरकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। युवती को बाहर निकालने के बाद उसके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। फिलहाल युवती द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
दूसरी घटना देर शाम की है। एक अन्य युवती आत्महत्या के इरादे से शिवनाथ नदी के किनारे काफी देर तक बैठी रही। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर स्थानीय लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने तुरंत वहां मौजूद डायल-112 पुलिस वैन में ड्यूटी कर रहे आरक्षक जावेद अहमद खान को सूचना दी। सूचना मिलते ही आरक्षक नदी किनारे पहुंचे और युवती को घेर लिया। जैसे ही युवती ने नदी में कूदने का प्रयास किया, आरक्षक ने फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़कर रोक लिया।इसके बाद पुलिस टीम ने महिला पुलिस बल को सूचना दी। महिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को समझाया, उसकी काउंसलिंग की तथा घर का पता लेकर उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया।स्थानीय लोगों के पूछने पर युवती ने बताया कि वह घरेलू परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या करने आई थी। उसने बताया कि वह जादू-टोना से परेशान है और उसे लगता है कि इसी वजह से उसके जीवन में लगातार समस्याएं आ रही हैं। युवती ने यह भी बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती थी और पहले भी उसके साथ घर छोड़ चुकी है। उसका आरोप है कि प्रेमी की पत्नी उस पर जादू-टोना कराती है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहती है। फिलहाल पुलिस और सखी सेंटर की टीम द्वारा युवती की काउंसलिंग की जा रही है।
इन दोनों घटनाओं में स्थानीय नागरिकों, गोताखोरों और पुलिस की तत्परता से दो अनमोल जिंदगियां बच सकीं।