भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान, बदबू और मच्छरों से मिली राहत,वार्ड-67 में स्थानीय नागरिकों के सहयोग से की सफाई

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान, बदबू और मच्छरों से मिली राहत,वार्ड-67 में स्थानीय नागरिकों के सहयोग से की सफाई

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी, वार्ड–67 के तत्वावधान में बुधवार को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन महाराणा प्रताप भवन के सामने सेक्टर-7 में गंदगी से पट चुकी नाली की विशेष सफाई की गई। यह स्वच्छता अभियान भाजपा बूथ अध्यक्ष राजा सोनानी के नेतृत्व तथा सह मीडिया प्रभारी सुजीत सोनवानी की उपस्थिति में चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में लंबे समय से नाली में जमी गंदगी, कीचड़ एवं कचरे के कारण स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सफाई अभियान के दौरान नाली से जमा कचरा निकालकर उसका उचित निस्तारण किया गया, जिससे जल निकासी सुचारु हुई और दुर्गंध व मच्छरों से राहत मिली।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष राजा सोनानी ने कहा कि गंदगी और अवरुद्ध नालियों के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। भाजपा का उद्देश्य है कि वार्ड–67 के प्रत्येक क्षेत्र में साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। सह मीडिया प्रभारी सुजीत सोनवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगे भी वार्ड–67 में जनसमस्याओं को लेकर ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे तथा प्रशासन का ध्यान समस्याओं की ओर आकर्षित किया जाएगा। इस सफाई अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।