भिलाई स्टील प्लांट में सेल गौरव दिवस: 25 वर्षों की निष्ठावान सेवा के लिए 31 कर्मचारियों को लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड

भिलाई स्टील प्लांट में सेल गौरव दिवस: 25 वर्षों की निष्ठावान सेवा के लिए 31 कर्मचारियों को लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड

भिलाई /स्टील अथाटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल द्वारा प्रतिष्ठित लॉन्ग सेवा सर्विस अवॉर्ड पच्चीस वर्ष 24 जनवरी 2026 31 कर्मचारी को दीर्घ सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया 24 जानेवारी 1973 को देश सबसे बडी कंपनी सेल के गठन के बाद हर वर्ष फाउंडेशन डे जनवरी को 24 सेल की सभी विभागो मे सेल स्थापना दिवस बडे धूमधाम से मनाया गया पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर सभी कर्मचारी 31 कर्मचारी को दीर्घ कालीन सेवा योजना सन्मान एवं पुरस्कृत किया गया या पुरस्कार प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ का रे करने वाले कर्मचारी को यह पुरस्कार दिया जाता है पुरस्कार के रूप में प्रशंसा प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह उपहार दे कर सन्मानित किया जाता है इस अवसर पर सेल गौरव दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है आप सभी लोगों ने पच्चीस वर्ष भिलाई स्टील प्लांट के लिये  उत्पादन नही उचाई नये लक्ष जीवन का पच्चीस वर्ष सेल कंपनी को दिया गया है आपके पास लंबा अनुभव है कार्यक्षेत्र में उत्पादन के क्षेत्र में आपसे आशा करते है की आने वाले युवा पीडी को अनुभव और ज्ञान मार्गदर्शन करेंगे सेल की तरक्की श्रमृद्धी उत्पादन सुरक्षा की परंपरा को आगे बढायेंगे संयंत्र सुरक्षित सभी सुरक्षित  उत्पादन बढेगा सभी सन्मानित कर्मचारी परिवार के योगदान उज्वल भविष्य के प्रती आभार व्यक्त करता हूँ बधाई शुभकामना जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगड 
. कार्यक्रम के इस अवसर पर बीएसपी अधिकारी के द्वारा सभी कर्मचारी को सन्मानित पुरस्कृत किया गया अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (मुख्यालय प्रमुख)  राहुल बेजुरकर, महाप्रबंधक संचालन  ए. के. बेडेकर, यांत्रिक विभाग  एम. यू. राव, विद्युत विभाग  एस. सी. साहू और पोस्ट ऑप  जोथ कुमारप्रशांत कुमार क्षीरसागर राजेश कुशवाहा दत्ता चौधरी दीपक कांबळे संजय सिंग निजामुद्दीन खान लोकनाथ साहू संजय ढोल टी पी साहू मोहम्मद रफी क मुकेश वर्मा महेंद्र वर्मा रामाराव समस्त 31 कर्मचारी सन्मानित पुरस्कृत किया गयाl