नगर निगम का अतिक्रमण पर एक्शन, दुकानदारों में मचा हड़कंप,इंदिरा मार्केट मान होटल से हटरी बाजार व फूल चौक में नगर निगम ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई

नगर निगम का अतिक्रमण पर एक्शन, दुकानदारों में मचा हड़कंप,इंदिरा मार्केट मान होटल से हटरी बाजार व फूल चौक में नगर निगम ने अतिक्रमण पर की कार्रवाई


दुर्ग। नगर पालिक निगम/बाजार राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण विभाग टीम ने आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर मान होटल चौक से लेकर वापस हटरी बाजार क्षेत्र फूल मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान आज चौथा दिन भी जारी रहा। इस दौरान बाजार व राजस्व अधिकारी शुभम गोइर और अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार ने कार्रवाही के मौके पर दुकानदारों को दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। हटरी बाजार सडक़ किनारे रखें दुकानो के बाहर रखे 22 विज्ञापन बोर्ड को तोडा गया।साथ ही दुकान के बाहर समान सजाकर रखें सामग्री को जब्त किया गया।बोर्ड को जेसीबी की मदद से तोडक़र हटाया गया।अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इससे दुकानदारों में हडकंप मच गया। उन्होंने ने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दुकानदार दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें। अगर कोई दुकानदार अतिक्रमण करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ चालान कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हथठेले व सडक़ घेरकर पसरा लगाकर दुकानों के बाहर चबूतरा  हटवाने की चेतावनी दी कि एक दिन का समय अगर वह सडक़ पर दिखाई देंगे तो कार्रवाई क जाएगी।जेसीबी से मान होटल व हटरी बाजार एवं फूल मार्केट पर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर अतिक्रमण टीम मन्नी, धनेश, उमेश पात्रे व अतिक्रमण तोडूदस्ता टीम के कर्मचारीगण मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ मुहिम जोर पकड़ा है। सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग के तहत नगर निगम का यह अभियान चल रहा है।कार्रवाई के बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि मान होटल रोड भीड़ वाले इलाके में अवैध कब्जे से ट्रैफिक होता था जाम इसलिए कार्रवाही किया जा रहा है।बाजार विभाग एवं अतिक्रमण तोडूदस्ता टीम के कर्मचारीगण मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ मुहिम जोर पकड़ा है। सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग के तहत नगर निगम का यह अभियान चल रहा है। मान होटल रोड भीड़ वाले इलाके में अवैध कब्जे से ट्रैफिक होता था जाम इसलिए कार्रवाही किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बाजार क्षेत्र व्यवसायिक क्षेत्र होने से वहां पर भारी संख्या वाहनों की आवाजाही होती रहती है. हमेशा भीड़ भाड़ वाले इस मार्ग पर बड़े-छोटे सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही दिनभर होती
रहती है। इस कारण ट्रैफिक का दबाव रहता है, इस कारण वहां अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी। जिसके अलावा दुकानदारों द्वारा नाली के उपर अतिरिक्त निर्माण कर आने-जाने के लिए सीढ़ी, चबूतरा व सामान रखने के बनाया लिया था। दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग होने से भी आवागन बाधित होता था। इस समय कार्रवाही कर अवैध निर्माण सीढ़ी, चबूतरा को ध्वस्त किया गया।