गीत वितान कला केंद्र की ओर से गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की 164 वीं जयंती समारोह का आयोजन गीत वितान भवन, रूआबांधा सेक्टर में किया गया

गीत वितान कला केंद्र की ओर से गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की 164 वीं जयंती समारोह का आयोजन गीत वितान भवन, रूआबांधा सेक्टर में किया गया

भिलाई। गीत वितान कला केंद्र की ओर से गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की 164 वीं जयंती समारोह का आयोजन गीत वितान भवन, रूआबांधा सेक्टर में किया गया, इस आयोजन में विशेष रूप से श्री सौमिक डे (मुख्य महाप्रबंधक, एल एंड ए , भिलाई इस्पात संयंत्र), श्री प्रभंजय चतुर्वेदी, श्री उज्ज्वल दत्ता, कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ से श्री शक्ति चक्रवर्ती, श्री बबलू विश्वास तथा बंगीय साहित्य संस्था भिलाई से श्री गोविंद पाल, श्रीमती बानी चक्रवर्ती, श्रीमती मीता दास एवं श्रीमती स्मृति दत्ता सहित अनेक गणमान्य कला साधक एवं साहित्यकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत गीत वितान के गायन छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रवींद्र संगीत से हुई। इसके पश्चात श्रीमती जॉली सेन एवं श्रीमती सुपर्णा चक्रवर्ती ने गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर की रचित कविताओं का सजीव पाठ किया।इस अवसर पर विभिन्न लेखकों एवं कवियों द्वारा गुरुदेव के उद्देश्यों एवं जीवन-दर्शन पर आधारित लेख व काव्य-पाठ प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का स्वागत भाषण गीत वितान के उपाध्यक्ष श्री सोमेन कुंडु ने दिया, तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रदीप कुमार मित्रा ने किया। मंच संचालन की जिम्मेदारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने कुशलता से निभाई।इस आयोजन में श्री सरसिज घोष, श्री मनोज कुमार ठाकरे, श्री दिनेश सिन्हा, श्री हर्ष साहू, श्री प्रेमचंद साहू, श्रीमती चंद्रा बनर्जी , श्री प्रशांत क्षीरसागर , श्री नरेंद्र राठौड़ एवं श्री किशोर कनोजे का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआइस आयोजन में गुरुदेव की प्रमुख रचनाओं एवं उनके विचारों पर भी विशेष प्रकाश डाला गया, जिसे  कुमारी कृति भादुड़ी ने प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।यह आयोजन गुरुदेव के साहित्य, संगीत और दर्शन को समर्पित एक भावपूर्ण सांस्कृतिक संध्या के रूप में सम्पन्न हुआ।