शाला प्रवेश उत्सव बच्चों में स्कूल आने के प्रति नई ऊर्जा का संचार करने शासन की अभिनव पहल है:श्रीमती नामदेव

शाला प्रवेश उत्सव बच्चों में स्कूल आने के प्रति नई ऊर्जा का संचार करने शासन की अभिनव पहल है:श्रीमती नामदेव


दुर्ग।शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बघेरा में नवप्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती विद्या नामदेव, पूर्व शाला विकाश समिति के अध्यक्ष, भागी गुरुजी, वार्ड पार्षद ललित ढीमर, शिक्षा वृद से मनोहर पटेल जी,तोमेश साहू, किशोर नायक, झाला राम साहू, भूपेंद्र राजपूत, स्कूल के प्राचार्य बंछोर, प्रधान पाठक और स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया और उन्हें शाला परिवार में शामिल होने पर बधाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को शिक्षा के महत्व और शाला के नियमों के बारे में जानकारी दी।नवप्रवेश उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को शाला के वातावरण में सहज महसूस कराना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने इसका आनंद लिया।शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बघेरा में प्रवेश उत्सव में पूर्व एल्डरमेन एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष विद्या नामदेव ने बच्चों के साथ रूबरू हुए और विद्यार्थी जीवन में शिक्षा और अनुशासन का महत्व बताते हुए अच्छे विद्यार्थी बनने के लिए प्रेरित किये। बच्चों कों स्कूल यूनिफार्म, अध्यापन का समय के साथ खेल खुद और व्यायाम पर ध्यान देने की बात कही ताकि हमारा शरीर स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा की विद्यार्थी जीवन जो हम सीखते है वो जीवनभर काम आता है।पूर्व एल्डरमेन एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष विद्या नामदेव ने कहा शाला प्रवेश उत्सव में सम्मिलित होकर शिक्षा के पंख लगाकर उड़ने को तैयार नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।