भिलाई:घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,दोनो आरोपी को भेजा गया जेल

भिलाई। प्रार्थी चन्द्रशेखर तिवारी निवासी वार्ड 41 युवा अंकुश चैक के पास मंगल बाजार पुरानी बस्ती छावनी थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28.06.2025 की रात्रि को इसके घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरा कीमती 12,000 रूपये को दो व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को खंगाला गया। हुलिया के आधार पर विक्की सिंह एवं समीर खान उर्फ सम्मी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया साथ ही चोरी की मशरूका सीसीटीव्ही कैमरा कीमती 12,000 रूपये को बरामद कराया। आरोपियों को आज दिनांक 03.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केसेन्द्र चैहान, आर. रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, चंदर सिंह, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, संजय मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
*की गई कार्यवाही:-*
*अपराध क्रमांक:- 511/2025*
*धारा:- 305, 3(5) बीएनएस*
*जप्ती:- सीसीटीव्ही कैमरा कीमती 12,000 रूपये*
*गिरफ्तार आरोपी:- 01 विक्की सिंह पिता स्व. रंजीत सिंह उम्र 27 साल निवासी युवा अंकुश चैक छावनी बस्ती, 02 समीर खान उर्फ सम्मी पिता निशार खान उम्र 20 साल निवासी युवा अंकुश चैक छावनी बस्ती थाना जामुल*