"प्लास्टिक हटाओ – जीवन बचाओ" 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया

"प्लास्टिक हटाओ – जीवन बचाओ" 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया

भिलाई। प्लास्टिक मुक्त दिवस – 3 जुलाई 2025 पृथ्वी और पर्यावरण को बचाने मानव जीवन को बचाने के लिए समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर जिने सभी लोगों से आव्हान किया है की हमे पृथ्वी से प्लास्टिक मुक्त करना है प्रदूषण को कम करना है धरती को हरभरा स्वस्थ रखना है इस अभियान मे हम सब की नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी सबको  अभियान में भागीदारी निभानी होगी हम सब संकल्प ले की प्लास्टिक मुक्त हमारा पुरा विश्व हो हम सब को मिलने पर काम करने की जरूरत है।आज पृथ्वी सांस लेने के लिए तरस रही है… क्योंकि हमने उसे प्लास्टिक में लपेट दिया है। सिंगल यूज़ प्लास्टिक नालियों को जाम करता है, नदियों को मारता है और समुद्र में तैरते जीवों को निगल जाता है। हर साल लाखों पक्षी, गायें, कछुए प्लास्टिक खाने से तड़पकर मर जाते हैं। मिट्टी बंजर हो रही है, पानी ज़हरीला। हम भविष्य की पीढ़ियों को एक ज़हर भरा संसार दे रहे हैं।
अब नहीं जागे, तो बहुत देर हो जाएगी।
आइए संकल्प लें – पर्यावरण समाजसेवी प्रशांत कुमार शिरसागर स्लोगन के माध्यम से प्रेरित बताया है की
"प्लास्टिक नहीं – प्रकृति हमारी प्राथमिकता"
"प्लास्टिक हटाओ – जीवन बचाओ" 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस  प्रशांत कुमार क्षीरसागर मे अपने विचार साजरा करते हुए बताये इस वर्ष की का कोई विशिष्ट थीम नहीं है, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और प्लास्टिक बैग के उपयोग को कम करना है. यह दिन एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक बैगों के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को शिक्षित करने और स्थायी विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. 
अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 2025 पर, वैश्विक प्रयासों में शामिल होने और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को न कहकर टिकाऊ विकल्प नही अपनाने का आह्वान किया गया है. 
यह दिन लोगों को प्लास्टिक बैग के उपयोग को कम करने, पुन: प्रयोज्य बैग का उपयोग करने और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को चुनने के लिए प्रोत्साहित करता इस कार्यक्रम प्लास्टिक बॅग मुक्त दिवस अपने परिवार प्रशांत कुमार शिरसागर पियुष शिरसागर ओम शिरसागर उषा क्षीरसागर अपने ईस्ट मित्र मनोज ठाकरे किशोर कनोजे ब्रह्मानंद राव दीपक कुमार कां मंडे नरेंद्र कुमार पंछी लोकनाथ साहू इस अभियान में निरंतर सहयोग कर रहे है अपनी भागीदारी निभा रहे है।