मार्केट क्षेत्र में नो पार्किग में खडी वाहनों पर ई चालान की कार्यवाही की जा रही है

दुर्ग l यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक पर बाधा उत्पन्न करने वाले एवं ऐसे वाहन जो मुख्य मार्ग पर खडा होकर यातायात को बाधिक करने का कार्य करती है ऐसे वाहनों पर लगातार ई चालान की कार्यवाही की जा रही है। यातायात पेट्रोलिंग द्वारा दुर्ग के इंदिरा मार्केट से फरिस्ता कॉम्लेक्स, सिविक सेन्टर मार्केट क्षेत्र, आकाश गंगा, सुपेला एवं पावर हाउस मार्केट क्षेत्र में मार्ग पर वाहन खडा कर यातायात को बाधित करने वाले वाहनो पर ऑनलाईन ई चालान जारी किया जा रहा है विगत 02 माह में 1058 वाहन में ई डिवाइस मशीन सें ई चालान जारी किया गया साथ अंजोरा से कुम्हारी तक यातायात के 04 हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा सडक किनारे खडा होने वाले भारी वाहनों को लगातार हटाने का कार्य किया जा रहा है जो कि सडक दुर्घटना के भी कारण होते है यातायात पेट्रोलिंग द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान यदि कोई वाहन खराब या ब्रेक डाउन की स्थिति में पाया जाता है तो उसे तत्काल क्रेन की व्यवस्था कर किनारे करने का कार्य किया जा रहा है एवं वाहन की पीछे स्टॉपर लगाकर चालक से रेडियम पट्टी को कपडे से साफ कराया जा रहा है।
अपीलः- यातायात पुलिस जिले के आम नागरिको से अपील करती है कि खरीदारी के लिए मार्केट जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा हो सके तो दो पहिया वाहन का प्रयोग करें एवं अपने वाहन को सफेद पट्टी के अंदर दुकान से लगाकर खडा करें।