प्रभारी महापौर नरेंद्र बंजारे ने हरना बांधा मुक्तिधाम में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और बेहतर साफ-सफाई निर्देश दिए

प्रभारी महापौर नरेंद्र बंजारे ने हरना बांधा मुक्तिधाम में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और बेहतर साफ-सफाई निर्देश दिए

दुर्ग l नगर पालिक निगम/आज प्रभारी महापौर नरेंद्र बंजारे द्वारा आल सुबह स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल,पार्षद आशीष चन्द्राकर,सफाई दरोगा मनोहर शिंदे के अलावा सुपर वाइजर के साथ हरना बांधा मुक्तिधाम में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। प्रभारी महापौर नरेंद्र बंजारे ने मुक्तिधाम में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और पाया कि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुक्तिधाम परिसर के भीतर अनावश्यक झाड़ियों, गाजर घास को काटने के निर्देश दिए।प्रभारी महापौर श्री बंजारे ने नागरिकों से भी अपील की कि वे मुक्तिधाम को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और कचरा इधर-उधर न फैलाएं। प्रभारी महापौर ने कहा कि मुक्तिधाम एक पवित्र स्थान है और इसकी सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया शहर की सफाई के साथ-साथ मुक्तिधाम परिसर में साफ-सुथरा रहना स्वच्छता के प्रति अच्छा संदेश है। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें, जिससे शहर को एक स्वच्छ व सुंदर शहर के रूप में हम विकसित कर सकें।