भिलाई: शकुन्तला विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वन महोत्सव मनाया गया

भिलाई l दिनांक 05/07/25 को शकुन्तला विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत वन महोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर शकुंतला ग्रुप्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने पेड़ लगाये, करीब 300 छात्र-छात्राओं को अलग-अलग पौधे भी बाटे गए।