दुर्ग के जिला अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के बाद भी प्रसूता की मौत,परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप

दुर्ग के जिला अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के बाद भी प्रसूता की मौत,परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप

दुर्ग। जिला अस्पताल में एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के कुछ घंटों बाद मौत हो गई। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, लेकिन बाद में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कुम्हारी के कुगदा गांव (कबीर नगर) के रहने वाले लोकेश मारकंडे ने बताया कि वो अपनी पत्नी आरती मारकंडे को डिलीवरी के लिए बुधवार को दुर्ग के जिला अस्पताल भर्ती किया। उसकी पत्नी की डिलीवरी नॉर्मल हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। लोकेश ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ से शिकायत की बात कही है। आरती की सास यशोदा गायकवाड़ ने बताया कि वह बहू को जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए लेकर आई थी। गुरुवार सुबह 10:30 बजे आरती ने नॉर्मल डिलीवरी से बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी बच्चेदानी फट गई है और हालत गंभीर हो गई। पति लोकेश मारकंडे ने कहा कि उन्होंने 6 यूनिट ब्लड का इंतजाम किया, डॉक्टरों ने उसे ICU में भर्ती किया और ऑपरेशन की अनुमति मांगी। उन्होंने तुरंत परमिशन दी, लेकिन ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद उन्हें बताया गया कि आरती की मौत हो गई है।