विधायक ललित ने मकान बनाने 90 को सौंपा अनुमति पत्र,33 को मिला अपना घर, किसी ने पिता तो किसी ने बेटे के हाथों निकाली लाॅटरी

विधायक ललित ने मकान बनाने 90 को सौंपा अनुमति पत्र,33 को मिला अपना घर, किसी ने पिता तो किसी ने बेटे के हाथों निकाली लाॅटरी

रिसाली/दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रिसाली निगम क्षेत्र के मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत 90 लोगों को मकान बनाने अनुमति पत्र सौंपा। वही 33 लोगों ने विधायक और महापौर शशि सिन्हा की उपस्थिति में लाॅटरी निकाल कर प्रधानमंत्री आवास को अपने नाम किया। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री आवास लेने कई हितग्राहियों ने पिता, पत्नी, बेटे-बेटी के हाथों लाॅटरी पर्ची निकलवाया।
 इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि आवास योजना को पूरी तरह पारदर्शी रखा गया है। प्रत्येक व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान की आवश्यकता है। हर इंसान को खुद के घर का सपना होता है। प्रदेश की साय सरकार सपना को पूरा करने कटिबद्ध है। देश के प्रधानमंत्री स्वयं को प्रधान सेवक मानते दृढ़ संकल्प लिया है कि नागरिक कच्चे मकान में नहीं बल्कि खुद के मकान में रहेंगे। मोदी जी के संकल्प और आप सभी को घर की सुविधा देने योजना को पूर्णरूप से पारदर्शी रखा गया है। उन्होंने आवास के नाम पर अधिकारी-कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर तत्काल सूचना देने भी कहा। महापौर शशि सिन्हा और नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने भी हितग्राहियों को आवास मिलने पर बधाई दी। लाॅटरी प्रक्रिया में एमआईसी अनिल देशमुख, रंजीता बेुनुआ, रोहित धनकर, पार्षद रमा साहू, मण्डल अध्यक्ष राजू जंघेल, अनुपम साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत आयुक्त मोनिका वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रपाल हरमुख ने किया।

249 का लाॅटरी शेष
उल्लेखनीय है कि प्रदिप्ती नगर में कुल 348 और लक्ष्मीनगर में 36 मकान निर्माणाधीन है। इसमें से क्रमशः 72 और 17 आवास का आवंटन किया जा चुका है। शुक्रवार को प्रदिप्ति नगर के 27 और लक्ष्मीनगर में 6 आवास का आवंटन किया गया।

90 को दिया अनुमति पत्र
मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और महापौर शशि सिन्हा ने 90 लोगों को योजना के तहत भवन निर्माण अनुमति पत्र का वितरण किया। खास बात यह है कि यह पहला निकाय है जो हितग्राहियों को ग्लासी पेपर में लेमिनेट कर अनुबंध पत्र दिया है।