इंदिरा मार्केट पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, समस्याओं का समाधान करने पहल किये

दुर्ग। शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र इंदिरा मार्केट का आज विधायक गजेन्द्र यादव ने दौरा किया और वहाँ कार्यरत व्यापारियों से भेंट कर उनकी समस्याओं को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने पहल किये।
विधायक यादव ने अनाज लाइन, फल एवं सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की और गांधी चौक स्थित ट्रांसफार्मर की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा किये। मौके पर उन्होंने व्यापारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर के स्थानांतरण का आश्वासन दिये।
इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम मुद्रा योजना समेत केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी फुटकर व्यापारियों से अपील किये कि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ लें।
विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया की आज इंदिरा मार्केट में व्यापारियों, विशेषकर अनाज एवं फल विक्रेताओं से भेंट कर समस्याओं को जाना और सभापति श्याम शर्मा एवं व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर आवश्यक सुरक्षा उपाय पर जल्द ही कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा की व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। हमारी प्राथमिकता है कि हर नागरिक को एक सुरक्षित और व्यवस्थित बाजार मिले तथा इंदिरा मार्केट सुरक्षित और सशक्त व्यापार का केन्द्र बने।