स्वच्छ भारत मिशन–शहरी 2.0 अध्ययन सह इंदौर भ्रमण कार्यक्रम में अर्जित अनुभव साझा करने समीक्षा बैठक हेतु मेयर अलका बाघमार समेत प्रदेश के मेयरगण पहुंचे नवा रायपुर

स्वच्छ भारत मिशन–शहरी 2.0 अध्ययन सह इंदौर भ्रमण कार्यक्रम में अर्जित अनुभव साझा करने समीक्षा बैठक हेतु मेयर अलका बाघमार समेत प्रदेश के मेयरगण पहुंचे नवा रायपुर


दुर्ग/ स्वच्छ भारत मिशन–शहरी 2.0 के अंतर्गत नगर पालिक निगम, इन्दौर (म.प्र.) में आयोजित अध्ययन सह भ्रमण कार्यक्रम में अर्जित अनुभवों को साझा करने हेतु प्रदेश के विभिन्न नगर निगमों के महापौरों की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2025 को नवीन विश्राम भवन, नवा रायपुर, अटल नगर (छत्तीसगढ़) में किया गया।इस अवसर पर महापौरगण द्वारा इन्दौर नगर निगम से प्राप्त श्रेष्ठ स्वच्छता प्रथाओं, कचरा प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों,नागरिक सहभागिता और सतत शहरी विकास की पहल पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने अपने-अपने नगरों में इन अनुभवों को लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय उप मुख्यमंत्री सह भारसाधक मंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई, जिनकी प्रेरणादायी उपस्थिति ने इस संवाद को और भी प्रभावशाली बनाया। मेयर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि इंदौर व गुरुग्राम प्रशिक्षण में भेजने व समीक्षा बैठक हेतु उपमुख्य मंत्री व नगरीय निकाय मंत्री श्री अरुण साव का ह्दय से आभार व्यक्त करती हूँ।उन्होंने कहा शहर में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का प्रभावी क्रियान्वयन, कचरे के सभी भागों के पूर्ण प्रसंस्करण सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।