दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रुद्राभिषेक कर  प्रदेश वासियों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं दी

दुर्ग ग्रामीण विधायक  ललित चंद्राकर ने रुद्राभिषेक कर  प्रदेश वासियों को श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं दी


दुर्ग l मैत्री कुंज रिसाली में आज पवित्र सावन मास के अवसर पर आयोजित शिवलिंग स्थापना के कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर शिवलिंग पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना किया ।'देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय श्रावण मास की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! दी  भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को सुख-समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो.साल का सबसे पवित्र महीना और भगवान शिव के समर्पित सावन माह की 10 जुलाई से शुरूआत हो गया है. ये महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस दौरान भगवान शिव के भक्त कड़ी तपस्या और जप-तप करते हैं ताकि उनकी मनोकामनाएं पूरी हो सकें. विधायक ने प्रदेश के समस्त शिव भक्तों व श्रद्धालुओं को भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा" की हार्दिक शुभकामनाएं! 
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, पार्षद रमा साहू,अनिल साहू,आसपुरण चौधरी,अजित चौधरी, अजित परिहार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धलुगण उपस्थित रहे।