लगातार तीन दिनों सें यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रात्रि को शाम 07.00 बजे सें देर रात वाहन चालकों की विशेष चेकिंग की गयी

लगातार तीन दिनों सें यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रात्रि को शाम 07.00 बजे सें देर रात वाहन चालकों की विशेष चेकिंग की गयी

दुर्ग lयातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एवं लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही करने जिले के प्रमुख मार्ग में शाम 7 बजे से देर रात तक विशेष वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर दो पहिया वाहन में तीन सवारी, तेज रफ्तार,ब्लैक फिल्म, मोडिफाइड साइलेंसर वाहनों पर कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देश पर की गई कार्यवाही।यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 03 दिनों सें शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार, को जिले के अलग-अलग प्रमुख मार्गो में यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों की विशेष चेकिंग पाइंट ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें नशे में प्रतीत होने वाले भारी एवं छोटे सभी वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया जिसमें  15 वाहन चालक नशे में वाहन चलाते पाये गये ज अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चलाते 162 वाहन चालको पर, तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते 56, ब्लेक फिल्म में 04, बिना हेलमेट 103 एवं अन्य धराओ के तहत कुल-808 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों पर 10 से 15 हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया एवं लायसेंस निलंबन हेतु संबंधित परिवहन विभाग को भेजा गया।  साथ ही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किग में खडे वाहनो को पेट्रोलिंग द्वारा ई चालान की कार्यवाही कर वाहनो को हटाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।